आलू का परांठा – Aloo Paratha Recipe In Hindi 2022

Aloo Paratha Recipe

Aloo Paratha Recipe (आलू का परांठा): आलू का परांठा तो आप लोगों ने जरूर खाया होगा। लेकिन ज्यादातर लोग इसे बनाना नहीं जानते है। इसके लिए बाहर जाकर सेकड़ो रुपये खर्च कर देते है। यदि आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ लेंगे तो आपको बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। में आपको बताउंगी की मात्र 10 मिनट में आसान तरीके से आलू का परांठा कैसे बनाया जाता है। तो चलिए जानते है कि आलू का परांठा कैसे बनाया जाता है।

आलू का परांठा (Aloo Paratha Recipe) बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

सबसे पहले आपको आलू का परांठा बनाने के लिए अपने किचन में कुछ आवश्यक सामग्री का होना आवश्यक है। एक अच्छा व स्वादिष्ट परांठा बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित सामग्री का होना आवश्यक है।

सामग्री 3 सदस्यों हेतू
आटा 250 ग्राम
पानी जरुरत के अनुसार
लाल मिर्च एक छोटी चम्मच
जीरा पॉउडर 1/2 चम्मच
धनिया पॉउडर 1/2 चम्मच
एक प्याज दाना1 दाना
नमक स्वाद अनुसार
हरी मिर्च दो
आलू (उबला हुआ)तीन या चार (जरुरत के अनुसार)
मैगी मसाला 1 चम्मच
अदरक व लहसुन पेस्ट (जिंजर गार्लिक पेस्ट)1/2 चम्मच
नोट – सामग्री कम या ज्यादा अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते है।

आलू परांठा बनाने की विधि

बनाने की विधि:- आपने ऊपर दी सामग्री एकत्रित कर ली होगी। अब हम आपको आसान तरीके से स्टेप बाई स्टेप बतायेगे की आलू का परांठा कैसे बनाया जाता है। 

  • सबसे पहले आप एक कटोरा अपने जरुरत के अनुसार आटा लें। इसमें आप आधा चम्मच नमक भी मिला सकते है। जब आप आटा लगाना शुरू करेंगे तो गैस पर एक तरफ आलू उबलने के लिए रख दें। जब तक आप आटा लगाएंगे तब तक आपके आलू उबल कर पक़ जायेंगे। 
  • आटा निकलने के बाद आप पानी लें, और थोड़ा-थोड़ा आटे के साथ मिलकर उसे गूथ लें। आपको ध्यान रखना है कि आता ज्यादा गिला व ज्यादा सूखा भी न रही। आटा गुथने के बाद आप इसे 10-15 लिए किसी बर्तन या साफ कपडे के नीचे ढककर रख दें।
  • अब आप उबले आलू छील लें। छिलने के बाद एक कटोरे में को ऊपर दी गयी सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आपके आटे को गुथे हुए 10 से 15 मिनट हो चुके होंगे। आप आते की छोटी-छोटी लोई (बॉल) बना लें। 
  • अब आपकी दोनों सामग्री (मसाला व आटा) तैयार हो चुकी है।
  • अब आप गैस पर तवे को गरम करने के लिए रख दें।
  • आटे की एक लोई व थोडा सा सूखा आटा लें, आटे की लोई को थोड़ा बेल लें। अब आप 1 से दो चम्मच आलू मसाला (स्टपिंग) कर लें। 
  • लोई के अंदर पूरा मसाला बंद कर दें, और एक बार फिर से बेल लें। 
  • जब रोटी के आकर का हो जायेगा तो उसे तवे पर थोड़ा घी या तेल लगाकर रोटी तवे पर रख दें।
  • जब एक तरफ से थोड़ा पाक जाये तो उसे दूसरी तरफ बदल लें। आपको ध्यान रखना है कि परांठा जल न जाय।
  • जब अच्छी तरह पक जाय तो उसे आप प्लेट या थाली में निकाल लें। इसी तरह सभी परांठे बना लें।

आपके गरमा गरम परांठे तैयार हो चुके है। इसे आप अब दही, टमाटर सॉस या चटनी के साथ खाने का मजा ले सकते है। 

What is cancer and how does cancer. Cancer kya hai? 2022

कैन्सर, रोगों का एक वर्ग है जिसमें काशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के साथ ही शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलने और विनाश करने की क्षमता होती है। अधिकतर (90-95 प्रतिशत) कैन्सर का कारण वातावरण होता है। शेष (5-10 प्रतिशत) आनुवंशिकी से निर्धारित होते हैं। ज्यादातार कैन्सर को प्रारम्भिक अवस्था में ही उसके चिन्ह एवं लक्षण या स्क्रीनिंग द्वारा पहचाना जा सकता है। चिकित्सीय परीक्षण जैसे रक्त जाँच, एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, एण्डोस्कोपी तथा बायोप्सी प्रमुख हैं। कुछ कैन्सर की रोकथाम उसको उत्पन्न करने वाले जोखिम कारकों जैसे, तम्बाकू चबाना, मोटापा, शारीरिक निष्क्रियता, मदिरापान, यौन सम्बन्धित रोगों आदि से बचाव करके किया जा सकता है।

Abstract : A group of diseases involving abnormal cell growth with the potential to invade or spread to other parts of the body, is known as cancer. Majority (90-95%) of cancers are due to environmental factors. Remaining (5-10%) is due to inherited factors. Most of the cancers can be recognized at early stage due to the appearance of signs and symptoms or through screening. Investigations include blood tests, X-rays, CT scans, endoscopy and biopsy. Some cancers can be prevented by avoiding risk factors as tobacco chewing, obesity, physical inactivity, alcohol intake and sexually transmitted diseases etc.

एक अर्बुद (ट्यूमर) का अर्थ है कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि जिससे एक परावर्तित (ट्रांसफॉर्मड) कोशिकाओं का समूह बन जाता है। जिसे गांठ (लम्प) कहा जाता है। इसके बनने के प्रमुख कारण होते हैं- कोशिका विभाजन को नियंत्रित करने वाली प्रक्रिया का समापन तथा उसके अन्दर उपस्थित जीन्स (आनुवंशिकता की इकाई) में किन्हीं लक्षणों के प्रति जीनी उत्परिवर्तन (जीनिक म्यूटेशन)।

सामान्यतः अर्बुद दो प्रकार के होते हैं- सुयम अर्बुद (बिनाइन) जो अधिकतर परिसम्पुटित (इनकेप्स्लेटेड) होते हैं व एक ही स्थान तक सीमित रहते हैं। दूसरे अर्बुद, दुर्दम अर्बुद (मैलिगनेन्ट) कहलाते हैं जिनमें कोशिकायें परिसम्पुटित न होने के कारण रक्त परिवहन के साथ-साथ शरीर के दूसरे भागों में जाकर स्थापित हो जाती हैं (इस प्रक्रिया को स्थलान्तरण या मेटास्टैसिस कहा जाता है)। दुर्दम कोशिकायें (कैन्सरस सेल्स) अपनी सतह पर लगे हुए पदार्थों के कारण विशेष गुणों से युक्त होती हैं साथ ही इनमें एक विशेष घटक (रिसेप्टर) भी होता है जो किसी भी औषधि या हार्मोन के साथ संयुक्त होकर कोशिका की कार्यिकी को बदल देता है। इस कारणवश इन कोशिकाओं में स्वतःस्रावी कारक (ऑटोक्राइन फैक्टर्स) पैदा हो जाते हैं जो उनको विशेष प्रतिजनीय गुण (एण्टीजीनिक प्रॉपर्टी) से युक्त कर देते हैं। हमारे शरीर के प्रतिरोध क्षमता तंत्र (इम्यून सिस्टम) द्वारा इस प्रतिरोधी उद्दीपों के संदर्भ में दुर्दम कोशिकाओं के प्रतिजनों के लिये प्रतिकाय (एण्टी बॉडीज) तो बनाये जाते हैं परन्तु वे इनकी प्रक्रिया को नजरअन्दाज (भेदकर) करते हुए खूब वृद्धि करने में सक्षम होती हैं जो उनकी सतह पर पाये जाने वाले प्रतिजनों में निरन्तर/सतत परिवर्तनों के होते रहने के कारण हुआ करता है। इस प्रकार दुर्दम कोशिकायें शरीर की प्रतिरोध क्षमता वाली कोशिकाओं को भ्रमित करके उन्हें अपना कार्य नहीं करने देती हैं। मनुष्य के शरीर की सभी कोशिकायें अपनी प्रकृति के आधार पर सदैव अपनी-अपनी प्रकार की एक जैसी ही दिखती हैं तथा उनमें अभ्रंशीय (डीजेनेरेटिव) व प्रतिक्रमणीय (रीग्रेसिव) परिवर्तन बहुत कम दिखाई देते हैं। इसके साथ-साथ इन कोशिकाओं में विक्षेपण/स्थलान्तरण (मेटास्टैसिस) की प्रवृत्ति भी नहीं दिखाई देती हैं।

कैंसर शरीर के किसी भाग के ऊतक में उत्पन्न हो सकता है। ऊतकों की प्रकृति के आधार पर इनका वर्गीकरण इस प्रकार किया जा सकता है-

1. उपकलार्बुद (कार्सिनोमा) – इस प्रकार के दुर्दम अर्बुद उपकलाकी कोशिकाओं में बनते हैं।
2. ग्रन्थिलार्बुद (एडीनो कार्सिनोमा) – ये अधिकतर दुर्दम होते हैं तथा ग्रन्थिल ऊताकों में उपस्थित कोशिकाओं में बनते हैं।
3. लसिकार्बुद (लिम्फोमा) – शरीर में लसीकाम ऊतक से बने हुए कैन्सर जैसे- हॉजकिन्स डिजीज।
4. लसिका सार्कोमा (लिम्फो सार्कोमा) – अधिकांश दुर्दम अर्बुद जो लसिकाम ऊतक में बनते हैं जैसे- लिम्फोसर्कोमा ऑफ इन्टस्टाइन।
5. सार्काबुद (सार्कोमा) – संयोजी ऊतक (कनेक्टिव टिश्यू) जैसे- पेशियों, हड्डियों आदि में बनने वाले अधिकांश दुर्दम अर्बुद जो मूत्राशय, वृक्कों, यकृत, प्लीहा, फेफड़ों आदि को प्रभावित कर सकते हैं।
6. हरितार्बुद/तीव्रश्वेत रक्तता (ल्यूकीमिया) – अस्थिमज्जा व रक्त में उत्पन्न लसिकाभ (लिम्फ्वाइड) या रक्तोत्पादक (हीमैप्वाइटिक) ऊतक में पाया जाने वाला दुर्दम अर्बुद।
7. हिमैन्जियोसार्कोमा – रक्त वाहिनियों का दुर्दम अर्बुद जो अन्तः कला (इन्डोथीलियम) एवं तन्तुप्रस (फाइब्रोब्लास्ट) ऊतक का बना होता है।
8. एमीलोब्लास्टोमा – जबड़े विशेषकर निचले जबड़े का अर्बुद जो दुर्दम भी हो सकता है तथा इसमें इनेमेल की विशिष्ट होती है।
9. यकृतार्बुद (हिपैटोमा) – यकृत में पाया जाने वाला एक दुर्दम अर्बुद।
10. हीमैन्जियोब्लास्टोमा (रक्त वाहिका प्रस अर्बुद) – मस्तिष्क का एक कोशिका- रक्त वाहिका अर्बुद जो अधिकतर अनुमस्तिष्क में होता है।

कैन्सर के प्रारम्भिक लक्षण (प्रोग्नोस्टिक सिम्पटम्स) – चिकित्सा विज्ञानियों के अनुसार शरीर में उत्पन्न कोई परिवर्तन/अपसामान्यता जो छः सप्ताह से ज्यादा अवधि की हो गई हो तथा इस दौरान उसमें गिरावट की स्थिति नहीं दिखाई पड़ती हो तो उसकी तुरंत जाँच करवाना आवश्यक है। कैन्सर की जाँच व उपचार जितना ही जल्दी आरम्भ हो जाये, परिणाम उतने ही अच्छे होने की संभावना है। इस बीमारी के पूर्वानुमान/प्राग्यान से सम्बद्ध सहायक लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं-

1. कोई गांठ या उभार जो शरीर में अचानक ही दिखाई पड़ने लगे।
2. घाव/जख्म विशेषकर ऐसा जिसके किनारे उठे हों तथा बाहर की ओर उल्टे हों जिससे जख्म का रूप गोभी के फल जैसा दिखता हो।
3. बिना किसी विकृति के शरीर से रक्तस्राव या तरल पदार्थ का निकलना।
4. त्वचा में कोई भी परिवर्तन का दिखाई देना।
5. खांसी आना तथा गेले की आवाज का कर्कश होना (हारस्नेस ऑफ वॉयस)
6. मल के स्वरूप व प्रकृति में परिवर्तन जैसे गोल-गोल पिण्डों के रूप में या उसका रंग सामान्य से लाल कालापन लिये होना।
7. बिना कारण या विकृति के अचानक वजन का कम होने लगना (लगभग 7-8 प्रतिशत तक एक माह में)।
8. अकारण या बिना किसी विकृति के सिर में दर्द होना।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) की वर्ष 2014 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत के महानगरों में कैन्सर के 1,00,000 नये रोगी प्रतिवर्ष निदान के दौरान आते देखे गये हैं तथा इसके अनुसार वर्ष 2015 तक यह संख्या बढ़कर 11,48,692 तक पहुँच जायेगी जो 5,48,844 पुरुषों तथा 5,79,847 के नये रोगियों की संख्या तक जा सकती है। भारतीय चिकित्सा व अनुसंधान परिषद की जनसंख्या आधारित कैन्सर पंजीकरण की वर्ष 2013 की रिपोर्ट के अनुसार महानगरों में प्रमुख तीन प्रकार के कैन्सर से संबंधित पुरुषों व स्त्रियों की संख्या इस प्रकार है-

पुरुषस्त्री
मुँह का कैन्सर-45,669स्तन का कैन्सर-94288 (जिसमें स्टेज वन 90ः, स्टेज टू 80% तथा स्टेज थ्री 40-50ः की अनुजीवन दर देखी गई है)
फेफड़ों का कैन्सर-52,685सर्वाइकल कैन्सर-92,731
पौरुष ग्रन्थि (प्रोस्टेट) का कैन्सर-35029अण्डाशयी कैन्सर-36,423

important website in the world on cancer

National Research Council CanadaClick here
WikipediaClick here
world health organisation (Who)click here
National Centre for Disease Informatics and Research (India)click here

कैन्सर शोधकर्ताओं का यह भी मत है कि 70% ज्ञात कैन्सर रोगियों के रोग का कारण उनकी जीवनशैली है। अतः इसको सुचारु रूप से ठीक रखकर कम से कम एक बड़ी प्रतिशत की संख्या कैन्सर रोग से बहुत हद तक छुटकारा पा सकती है। भारत में पाये जाने वाले कुछ प्रमुख कैन्सर निम्नलिखित हो सकते हैं-

1. फेफड़ों का कैन्सर – धूम्रपान (किसी भी रूप में) इसका प्रमुख कारक हो सकता है। यह आवश्यक नहीं आप स्वयं धूम्रपान नहीं करते परन्तु फिर भी दूसरों के धूम्रपान से निकले धुएँ को सांस में ले जाने के कारण (पैसिव स्मोकर्स) आपको अधिक खतरा हो सकता है। अतः तम्बाकू के धुएँ से बचाव द्वारा इसके खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इस दिशा में मीडिया द्वारा ‘‘तम्बाकू से कैन्सर हो सकता है जो जानलेवा है’’ जैसे विज्ञापनों का निरन्तर दिखाया जाना हो सकता है। जनचेतना को विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सके ऐसा विश्वास किया जा सकता है। इसके प्रमुख लक्षण खांसी, बलगम (रक्त की धारियों में रंजित), आवाज में कर्कशता (हार्शनेस) वजन का गिरना, सीने में दर्द आदि हो सकते हैं। यहाँ यह नितान्त आवश्यक है कि निदानकर्ता को तपेदिक व कैन्सर में विभेद का अच्छा ज्ञान हो क्योंकि ये लक्षण तपेदिक में भी दिखाई देते हैं तथा उसका उपचार यदि जल्दबाजी में शुरू हो गया हो तो दिक्कत आ सकती है। अतः उसके निदान हेतु एक्सरे, सी.टी. स्कैन व जीवोति परीक्षण (बायोप्सी) का प्रयोग होता है।

2. मुँह का कैन्सर – भारत वर्ष में इसके रोगियों की संख्या अधिकतम देखी गई है, इनमें से 70% को तब ज्ञात होता है जब वे स्टेज थ्री व स्टेज फोर तक पहुँच जाते हैं। मुँह का कैन्सर जीवन शैली से सम्बद्ध होता है तथा इसका प्रमुख कारण तम्बाकू का सेवन है। इसके अतिरिक्त नियमित व अत्यधिक मद्यपान भी इसका कारक हो सकता है। कभी-कभी दाँतों की धार अधिक पैनी हो जाती है जिससे मुँह में घाव आदि हो जाने से भी यह रोग हो सकता है। इसके प्रमुख लक्षण मुँह में घाव/जख्म का होना (जो 3 सप्ताह से ऊपर का हो गया हो) मुँह में लाल या श्वेत रंग दाग/धब्बा/पैच दिखना, मुँह खोलने में तकलीफ होना तथा गर्दन में दर्द आदि होते हैं।

3. पौरुष ग्रन्थि (प्रोस्टेट ग्लैंड) कैन्सर – अधिकतर यह 60 वर्ष के ऊपर के पुरुषों में होता है पर कभी-कभी 50 वर्ष व बहुत कम 40-50 वर्ष के पुरुषों में भी देखा गया है। इसके रोगियों में तेजी से पेशाब लगना, पेशाब तुरन्त ही करने की आवश्यकता (ऐसा न करने पर निकल जाने का भय हो सकता या निकल भी सकती है), पेशाब के साथ दर्द का अनुभव, पेशाब की धार का धीमा रहना तथा बूँद-बूँद बहुत समय तक होते रहना (टपकना) जिससे मूत्राशय पूरी तरह खाली नहीं हो पाता (कम्प्लीट वॉयडिंग) आदि प्रमुख लक्षण देखे जाते हैं। निदान हेतु पी.एस.ए. टेस्ट (प्रोस्टेट सिक्रिटिंग एन्टीजेन टेस्ट) के साथ एम.आर.आई. (मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग) व जीवोति परीक्षण (बायोप्सी) का प्रयोग प्रचलित है।

4. स्तन कैन्सर – टाटा मेमोरियल सेन्टर, मुंबई के आंकड़ों के अनुसार शहरीय भारत में 22 में से 1 महिला को उसके जीवन में स्तन कैन्सर हो सकता है। इसका शिकार सबसे अधिक 43-46 वर्ष की महिलायें होती देखी गई हैं परन्तु, विशेषज्ञों ने 20-30 वर्ष की महिलाओं में भी इसे होते देखा है। इसके लिये आवश्यक है स्वतः स्तन परीक्षण (वी.एस.ई./ब्रेस्ट सेल्फ इग्जामिनेशन) जो महिलाओं को 20 वर्ष की आयु के पश्चात नियमित रूप से करना चाहिये जिससे उनमें होने वाले परिवर्तनों जैसे लाली, गांठ, तरल पदार्थ निकलना आदि को ध्यान से देखना चाहिये। स्वतः परीक्षण के बाद 40 वर्ष की आयु तक नियमित समय पर किसी स्त्री-रोग विशेषज्ञ (गाइनोकोलॉजिस्ट) से परीक्षण करवाना चाहिये। निदान के लिये अल्ट्रासाउन्ड (स्तन व गांठ विशेषकर), एक्स-रे परीक्षण (मैमोग्राफी) के साथ-साथ एम.आर.आई. कराना चाहिये तथा आवश्यक हो तो एफ.एन.ए.सी. विधि द्वारा विकृति विज्ञानी जाँच के साथ मिलाकर सारी चीजों के संदर्भ में देखना चाहिये। यहाँ यह भी आवश्यक बताया जाता है कि जाँच करने की आवश्यकता है कि इस गांठ की कोशिकायें इस्ट्रोजन के प्रति संवेदी तो नहीं हैं (क्योंकि इससे हार्मोन चिकित्सा कारगर हो सकती है)। अतः कुछ नये टेस्ट जैसे इस्ट्रोजन रिसेप्टर ऐसे, प्रोजेस्ट्रॉन रिसेप्टर ऐसे, एच.ई.आर. 2 (ह्यूमन इपीडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर 2, जो कैन्सर की कोशिकाओं की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है) भी निदान व पुष्टि हेतु उपयोग में लाये जा रहे हैं।

5. गर्भाशय-ग्रीवा (सर्विक्स) का कैन्सर (सर्वाइकल कैन्सर) – यह कैन्सर धीरे-धीरे बढ़ने वाला होता है जो कई वर्षों (15-20) में विकसित होता गया है। इस कैन्सर का कारक ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एच.पी.वी.) जो संक्रमण द्वारा संसर्ग के दौरान या फिर अन्य कारकों जैसे पति-पत्नी दोनों ही द्वारा अपने जननांगों को ठीक से स्वच्छ न रखना। इसका सबसे अधिक संक्रमण अक्सर 15 वर्ष या कम आयु में प्रथम लैंगिक संसर्ग, एक से अधिक लोगों से संसर्ग (जो गर्भाशय ग्रीवा को क्षति पहुँचाकर उसे संक्रमण हेतु अधिक सुग्राह/गृहणशील/ससेप्टिबिल बना देता है। इसके अतिरिक्त एच.आई.वी. संक्रमण, हर्पीज सिम्पलेक्स, क्लेमाइडिया व गोनोरिया भी इसके कारक हो सकते हैं। इसका निदान लिक्विड बेस्ड पैप टेस्ट (उचित होगा यदि एच.आई.वी. के टेस्ट के साथ किया जाय) द्वारा किया जाता है जिसे जीवोति परीक्षण (बायोप्सी) द्वारा सुनिश्चित भी कर लेना आवश्यक है। प्रारम्भिक अवस्था में इस कैन्सर के रोगी में कोई स्पष्ट लक्षण दिखाई नहीं देते, परन्तु बाद की अवस्था में संसर्ग के दौरान पीड़ा होना, रक्तस्राव, अनावश्यक तरल स्राव योनि मार्ग से होना, तथा लम्बे समय से चला आ रहा/जीर्ण (क्रॉनिक) कमर दर्द आदि लक्षण देखे जा सकते हैं।

6. अण्डाशयी कैन्सर (ओवरियन कैन्सर) – महिलाओं में अण्डाशयों की स्थिति बहुत अन्दर होने के कारण उनका भौतिक परीक्षण सरलता से नहीं किया जा सकता अतः इस कैन्सर का पता काफी अग्रिम (एडवान्स्ड) अवस्था में ही चल पाता है। दसियों वर्षों के अनुसंधानों के बाद आज भी यह जानकारी भलीभाँति उपलब्ध नहीं हो सकी है कि अण्डाशयी कैन्सर क्यों होते हैं? इसके प्रमुख लक्षण पेट फूलना, बार-बार पेशाब लगना उदरशूल, रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव, भूख का न लगना, मूत्राशय से रक्त स्राव तथा पेट में गैस भर जाना आदि देखे गये हैं। श्रोणीय भाग का परीक्षण, ट्रान्सवजाइनल सोनोग्राफी तथा सी ए-125 के लिये रक्त परीक्षण द्वारा इसका निदान किया जा सकता है (विशेषकर उन महिलाओं में जिनके परिवार में इसका पूर्व इतिहास रहा हो)।

7. कैन्सर की चिकित्सा/इलाज – आमतौर पर कैन्सर की चिकित्सा हेतु इन तीन प्रकार की विधियों का सहारा लिया जाता है-

1. शल्य चिकित्सा – इस विधि द्वारा कैन्सर से प्रभावित भाग को काटकर शरीर से अलग करके निकाल दिया जाता है। इसका प्रयोग स्तन, बृहदांत्र, मलाशय, फेफड़ों, आमाशय तथा गर्भाशय आदि के कैन्सर हेतु किया जाता है। अर्बुद निकालने के साथ-साथ प्रभावित अंग का संधान/क्षति-पूर्ति भी की जाती है। कभी-कभी अर्बुद के साथ-साथ स्वस्थ ऊतक को भी निकाला जा सकता है जैसे स्तन अपनयनी शल्य (मैस्टेकटॉमी)।

2. विकिरण चिकित्सा – इस विधि में कैन्सर को जलाने के लिये एक्स-रे या अन्य रेडियोधर्मी पदार्थ जैसे कोबाल्ट60 रेडियम आदि की विकिरणों का उपयोग किया जाता है। इस विधि का प्रयोग सामान्यतः मूत्राशय, गर्भाशय-ग्रीवा, त्वचा, ग्रीवा व सिर आदि के कैन्सर की चिकित्सा हेतु किया जाता है परन्तु यह न समझा जाय कि अन्य प्रकार के कैन्सर का इलाज में इसका उपयोग नहीं होता। विकिरण के प्रभाव से प्रभावित ऊतक के साथ-साथ सामान्य ऊतक की कोशिकाएँ भी मर जाती हैं। अतः इसके प्रयोगकर्ताओं को विशेषज्ञ, अनुभवी तथा अत्यधिक सतर्क होना अति आवश्यक है। आधुनिक संयंत्र जैसे सुपरवोल्टेज एक्स-रे, कोबाल्ट बम, लीनियर एक्सीलिरेटर तथा साइक्लोट्रॉन आदि कारगर सिद्ध हुए हैं जिनका उपयोग सिर, ग्रीवा, स्तन, ग्रसनी, फेफड़ों, गर्भाशय ग्रीवा, फेफड़ों तथा पौरुष ग्रन्थि के कैन्सर की चिकित्सा हेतु किया जाता है।

3. औषधियों द्वारा – इसे रासायनिक साधन चिकित्सा (कीमोथिरेपी) भी कहा जाता है। लगभग 50 से ऊपर औषधियों का प्रयोग तीव्रश्वेत रक्तता (ल्यूकीमिया), लसीकार्बुद, वृषण कैन्सर आदि की चिकित्सा हेतु किया जा रहा है। इन औषधियों का निर्माण इस बात को ध्यान में रखकर किया जाता है कि वे कैन्सर कोशिकाओं को तो अधिक परन्तु सामान्य कोशिकाओं को कम से कम प्रभावित करें। ये सारी औषधियाँ अत्यधिक विषैली होती हैं तथा इनके अनेक प्रकार के अनुषंगी प्रभाव (साइड इफेक्ट्स) जैसे उल्टी आना, बालों का गिर जाना, संक्रमण के प्रति अधिक सुग्राह्यता। आजकल कई औषधियों को मिलाकर प्रयोग किया जाता है जिससे अनुषंगी प्रभावों को कम किया जा सके। कैन्सर चिकित्सा में औषधियों के संदर्भ में अत्याधुनिक अनुसंधान निम्नलिखित दिशा में किये जा रहे हैं-

अ. बायो रेसपॉन्स मॉडीफायर थिरेपी – ये वे पदार्थ हैं जो शरीर के प्रतिरोधी क्षमता तंत्र को उत्तेजित करके कैन्सर कोशिकाओं को नष्ट करने की दिशा में कार्य करते हैं। इनका निर्माण प्रयोगशालाओं में जैवप्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी), आण्विक जीव विज्ञान (मॉलिक्यूलर बायोलॉजी) की विधियों द्वारा किया जाता है। उदाहरणार्थ- इन्टरफेरॉन, इन्टरल्यूकीन-2 तथा मोनो क्लोनल प्रतिकाय (मोनोक्लोलन एण्टी बॉडीज)। जी.एम.-सी.डी.एफ. प्रोटीन बनाई गई है जो श्वेत कणिकाओं (डब्ल्यू.बी.सी.) की संख्या में वृद्धि करती हैं तथा उन रोगियों के लिये लाभदायक हैं जिन्हें श्वेत कणिकाओं को नष्ट करने वाली औषधियाँ दी जाती है।

ब. डिफरेन्शियेटिंग एजेन्ट्स – ये एक नई श्रेणी की औषधियाँ बनाई जाती हैं जो कैन्सर वाली कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में परिवर्तित कर देती हैं। रीटिनॉयड्स नामक इस प्रकार की औषधि का प्रयोग तीव्रश्वेत रक्तता, गर्भाशय ग्रीवा, त्वचा आदि के कैन्सर के उपचार हेतु किया जा रहा है।

स. रोगक्षमता विज्ञान (इम्यूनोलॉजी) – शोध द्वारा पता लगाया गया है कि अनेक कैन्सर कोशिकाओं में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जो शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ा देते हैं जिससे कैन्सर से बचाव संभव हो सकता है।

द. पोषण – विटामिन ए व सी की भारी मात्रा प्रयोगशाला में जन्तुओं में कैंसर को रोकती हुई (अध्ययनों के दौरान) देखी गयी है। कुछ भोज्य पदार्थ जैसे- गोभी, बंधा, पालक, गाजर, फल, आटे की ब्रेड, अनाज, सी-फूड कैन्सर को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। कम वसा का सेवन भी कैन्सर को रोकता देखा गया है। (इससे अधिक औषधियों पर चर्चा लेखक के चिकित्साशास्त्री न होने के कारण अधिकार क्षेत्र के बाहर है)।

8. कैन्सर से कैसे बचें? – यद्यपि यह बहुत सी कठिन बात है कि कैन्सर की रोकथाम के बारे में कुछ कहा जा सके फिर भी कई प्रयास इस दिशा में किये जा रहे हैं। मोटे तौर पर निम्नलिखित निर्देश इसके खतरे से बचाव में संभवतः सहायक सिद्ध हो सकते हैं, ऐसा अनेक वैज्ञानिकों का मत है।

1. नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम, जिस रूप में आप कर सकें, अवश्य करें।
2. वसायुक्त भोजन जैसे मक्खन, डेरी उत्पादन कम मात्रा में ही लें।
3. अपने को यथासंभव पराबैंगनी किरणों (अल्ट्रावायलेट रेंज) से बचा कर रखें।
4. धूम्रपान संभव हो तो न करें, यदि करते हों तो कृपया ऐसे स्थान पर करें जिससे दूसरों की सांस में उसका धुआँ न जाये।
5. मद्यपान में संभव कटौती करें, यदि मद्यपान न करें तो बेहतर होगा।
6. स्त्रियाँ 50 वर्ष की उम्र के पश्चात गर्भाशय-ग्रीवा का नियमित परीक्षण किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ से 3-5 वर्ष में अवश्य करायें।
7. स्वतः स्तन परीक्षण नियमित रूप से करें तथा गांठ, स्राव आदि की स्थिति देखते ही स्त्रीरोग विशेषज्ञ से सलाह लें।
8. स्वस्थ भोज्य पदार्थ जैसे फल, सब्जियाँ आदि प्रचुर मात्रा में प्रयोग करें।
9. स्त्रियाँ सर्वाइकल, स्तन तथा अंडाशयी कैन्सर से बचाव हेतु कम से कम दो वर्ष तक स्तनपान अवश्य करायें, क्योंकि अध्ययनों से पता चलता है कि जो महिलाएँ अपने बच्चों को दो वर्षों तक स्तनपान कराती हैं उनमें स्तन कैन्सर की संभावना 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। साथ ही 30 वर्ष की उम्र के पूर्व बच्चे पैदा कर लेने पर भी स्तन कैन्सर का खतरा कम हो सकता है।
10. अधिक पानी पिया करें जिससे मूत्राशय के कैन्सर की संभावना कम हो जाती है। कम से कम 2 लीटर पानी रोज पीना आवश्यक है।
11. मोटापे को न आने दें तो ज्यादा बेहतर होगा अतः अपने भोजन, क्रियाकलापों, व्यायाम आदि द्वारा यह प्रयास करें कि आपका बेसल मेटाबोलिक इन्डेक्स (बी.एम.आई.) 18.5-25 किलोग्राम/मीटर2 के बीच रहे।
12. ऐसा भी अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि सेलफोन का कम समय तक ही प्रयोग किया करें जिससे सिर के कैन्सर से बचा जा सके। या फिर उसे स्पीकर मोड पर अथवा ईयरफोन पर रखकर सिर से थोड़ी दूर रखें।

अवलोकित संदर्भ

1. शुक्ला, एस.सी. (2005) कैन्सर, विवेक (संयुक्तांक), बी.एस.एन.वी. पी.जी. कॉलेज, 2004-2005, मु.पृ. 123-130।
2. दास गुप्ता, के., नेवर गेट प्रिवंशन, खण्ड-7, अंक-11, मु.पृ. 56-65।

लेखक परिचय

एस.सी. शुक्ल
अ.प्र. विभागाध्यक्ष, प्राणि विज्ञान विभाग, बी.एस.एन.वी.पी.जी. कॉलेज, लखनऊ 226001 उ.प्र. भारत

पता : ए-1104, इन्दिरा नगर, लखनऊ-226016, उ.प्र. भारत
प्राप्त तिथि-01.05.2016 स्वीकृत तिथि-25.08.2016

click here for reports on cancer.

21 January 2022 current affairs

प्रश्न 1- अभी हाल ही में किसने “सारथी मोबाइल ऐप” 19 जनवरी 2022 को लांच किया?
उत्तर – सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने

नोट – शेयर मार्केट में जो निवेश किया जाता है उनको जागरूक एवं शिक्षित करने के लिए सारथी मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है
SEBI की स्थापना 1992 अधिनियम के तहत हुई वर्तमान में सेबी का प्रमुख अजय त्यागी है एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज है इसकी स्थापना 1875 में हुई थी शेयर मार्केट को SEBI नियंत्रित करती है

प्रश्न 2- 23 से 28 जनवरी 2022 तक चलने वाला “ऑपरेशन सर्द हवा” किस सुरक्षा बल से संबंधित है?
उत्तर – (BSF) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स

नोट – बीएसएफ द्वारा एक ऑपरेशन चलाया जाता है उस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सर्द हवा” नाम दिया है इसका मुख्य उद्देश्य घुसपैठ को रोकने के लिए एवं निगरानी बढ़ाने के लिए इस ऑपरेशन की स्थापना की गई है
और गर्मियों में इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन गर्म हवा” नाम से जाना जाता है
बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक पंकज सिंह है

प्रश्न 3- हाल ही में (ILO) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा कौन सी रिपोर्ट जारी की गई है?
उत्तर – वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट एंड सोशल टेड्स आउटलुक रिपोर्ट

नोट – हाल ही में वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक टेड्स रिपोर्ट 2022 अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी की गई है इसका मुख्य उद्देश्य महामारी में रोजगार में निश्चिंता नहीं है जो नए-नए वैरीअंट आ रहे हैं इस संबंध में एक एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट जारी की गई है और इसमें सुधार हेतु

प्रश्न 4- हाल ही में फ्लिपकार्ड द्वारा कौन सा प्रोग्राम चलाया गया है?
उत्तर – लीप स्टार्टअप कार्यक्रम (Leap startup programmers)

नोट – ए कंपनी फ्लिपकार्ट ने 2021 सीड फंड 100 मिलियन डॉलर निवेश की शुरुआत की थी इस फंड का निवेश करने के लिए स्टार्ट अप प्रोग्राम को चलाया गया है

सीड फंड का मतलब होता है जो शुरुआती में पूजी लगाई जाती है उसको सीड फंड कहते हैं
नेशनल स्टार्टअप डे 16 जनवरी को मनाया जाता है
स्टार्टअप वीक 10 से 16 जनवरी को मनाया जाता है

प्रश्न 5- 18 जनवरी 2022 को भारत सरकार ने किसे उप थल सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? उत्तर – मनोज पांडे

नोट – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे वर्तमान में पूर्वी कमान के कमांडर है, पूर्वी कमान लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात रहती है जहा भारत व चीन की सीमा है लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे उप थल सेना प्रमुख सीपी मोहंती की जगह लेंगे

सेना दिवस 15 जनवरी, वायुसेना दिवस 8अक्टूबर,
नौसेना दिवस 4 दिसंबर को मनाए जाते हैं

प्रश्न 6- ARROW-3 अभी हाल ही में 18 जनवरी 2022 को किस देश के द्वारा इसका परीक्षण किया गया?
उत्तर – इजरायल देश के द्वारा

नोट – ARROW -3 एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है दुश्मन के खतरे को पहले ही भाप लेता है और उसे वायुमंडल में प्रवेश होने से पहले ही नष्ट कर देता है ARROW-3 अमेरिका की सहायता से तैयार किया गया है

प्रश्न 7- 18 से 19 जनवरी 2022 को वर्ष 2022 की ब्रेकस (BRICS) शेरपाओ की पहली बैठक किस देश की अध्यक्षता में आयोजित हुई है?
उत्तर – चीन द्वारा
नोट – 18 से 19 जनवरी 2022 को BRICS शेरपा की प्रथम बैठक हुई तथा 2022 में चीन द्वारा BRICS की अध्यक्षता की जाएगी
2021 की तेरहवीं बैठक की अध्यक्षता भारत के द्वारा की गई थी
शेरपा का मतलब जो भारत की तरफ से प्रतिनिधि जाएगा उसको शेरपा के नाम से जाना जाता है

प्रश्न 8- 20 जनवरी 2022 को AFC महिला एशिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता किस राज्य के द्वारा करवाई गई?

उत्तर – महाराष्ट्र के द्वारा
नोट – 20 वा संस्करण एशिया फुटबॉल कप (AFC) महिला 2022 का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के द्वारा पुणे में कराया जाएगा इसमें कुल 12 टीमें शामिल होगी पहला मैच भारत और ईरान के मध्य खेला जाएगा

प्रश्न 9 – जनवरी 2022 में किसे भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) का 17 वा चेयरमैन चुना गया
उत्तर – दिलीप संघानी को

नोट – IFFCO – Indian farmer fertilizer Cooperative Limited दिलीप संघानी बलविंदर सिंह के स्थान पर 17 वा चेयरमैन बनाया गया बलविंदर सिंह का हाल ही में निधन हो गया था IFFCO का मुख्यालय नई दिल्ली में है
विश्व का पहला नैनो यूरिया IFFCO द्वारा ही बनाया गया था

प्रश्न 10 – 20 जनवरी 2022 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कहां सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था?
उत्तर – उड़ीसा के चांदीपुर मैं

नोट – ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की गति 2.8 मैक है भारत व रूस द्वारा इसका निर्माण हुआ
भारत और रूस के नदियों के नाम पर इस मिसाइल का नाम रखा गया

  • जीरकोन रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल है
  • निर्भया भारत की सब सोनिक मिसाइल है

प्रश्न 11- हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद की अध्यक्षता किसने संभाली है
उत्तर – माल्टा की रोबोट मेट्सोला ने

नोट – यूरोपीय संघ का मुख्यालय ब्रूसेल्स में है तथा ब्रूसेल्स बेल्जियम की राजधानी है यूरोपीय संघ में कुल 27 देश शामिल है यूरोपीय संघ की अध्यक्षता 1 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक France करेगा

Daily current affairs 20 January 2022

प्रश्न 1- हाल ही में 17 जनवरी 2022 को किसने परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) के नए चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है?
Ans- नरेंद्र कुमार गोयनका
Note- (कपड़ा) परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) की स्थापना सन 1978 को हुई थी यह कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत आता है इसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में स्थित है इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना है!

प्रश्न 2- हाल ही में 16 जनवरी 2022 को किस राज्य में महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आरंभ हुआ है?
Ans- हिमाचल प्रदेश मे!

Note – महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का यह 9वा संस्करण है जो हिमाचल प्रदेश में आयोजित हो रहा है यहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है!

प्रश्न 3- अभी हाल ही में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब शायलिन फोर्ड द्वारा जीता गया है वह किस देश से संबंधित है? Ans- उत्तर राज्य अमेरिका (यूएसए)

Note – शायलिन फोर्ड ने अमेरिका देश का नेतृत्व किया है और उन्होंने मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है!

प्रश्न 4- हाल ही में 70 वी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है
Ans- हरनाज संधू

Note – हरनाथ संधू ने 70 वी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीता है और यह चंडीगढ़ की रहने वाली है इस प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल देश में आयोजित हुआ था!

प्रश्न 5- हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा और “रोजगार मिशन” शुरू करने का निर्णय लिया है?
Ans- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा

Note – रोजगार मिशन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य अगले 5 वर्ष में 15 लाख रोजगार उपलब्ध करवाना होगा इस उद्देश्य को कैसे पूरा किया जाए इसमें आईआईटी संस्थानों की सहायता ली जाएगी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी थे!

प्रश्न 6- हाल ही में 17 जनवरी 2022 को पहली इलेक्ट्रिकल बस की शुरुआत किस केंद्र शासित प्रदेश द्वारा की गई है?
Ans- दिल्ली सरकार द्वारा

Note – डीटीसी दिल्ली परिवहन निगम के द्वारा पहली इलेक्ट्रिकल बस की शुरुआत की गई है 27 किलोमीटर लंबे रूट पर इसका संचालन हुआ है इसका निर्माण फेम (FAME) योजना के तहत हुआ है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस बस को हरी झंडी दी गई है जेबीएम(JBM) मोटर लिमिटेड द्वारा इसको बनाया गया है और 1 महीने में 50 इलेक्ट्रिकल बस जोड़ने का लक्ष्य रखा है भारत की पहली इलेक्ट्रिकल Vahical city केवड़िया गुजरात है!
और हाइड्रोजन से चलने वाली बस को ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट कहा जाता है यह ले लद्दाख में शुरू हुई है

प्रश्न 7- हाल ही में “जागरूकता वोटर अभियान” किस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म द्वारा शुरू किया गया है?
Ans- ट्विटर द्वारा

Note – ट्विटर का वर्तमान CEO पराग अग्रवाल है “जागरूकता वोटर अभियान” हाल ही में शुरू किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य है जो पांच राज्य (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब एव मणिपुर) में विधानसभा के चुनाव होने हैं वहां की जनता एवं मतदाताओं को जागरूक करना एक मुख्य उद्देश्य है तथा मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है!

प्रश्न 8- हाल ही में गूगल ने किस स्टार्टअप कंपनी के साथ साइबर सिक्योरिटी के लिए समझौता किया है?
Ans- सिंपलीफाई स्टार्टअप कंपनी

Note – सिंपलीफाई स्टार्ट ऑफ कंपनी इजरायल देश की एक बड़ी कंपनी है इसके साथ गूगल ने साइबर सिक्योरिटी के लिए समझौता किया है!
गूगल के वर्तमान सीईओ सुंदर पिचाई भारत देश के हैं!

प्रश्न 9- हाल ही में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा कितने “डॉपलर मौसम रडार” भारत राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं?
Ans- 4 डाप्लर मौसम रडार

Note- मौसम रडार का मुख्य उद्देश्य मौसम संबंधी जितनी भी पूर्वानुमान है उसका सटीक विश्लेषण हो सके जैसे बारिश कब होने वाली है तूफान चक्रवात कब आने वाला है और बारिश कहां पर होने वाली है और कितने मात्रा में बारिश होगी
चार “डॉपलर मौसम रडार” मौसम विभाग द्वारा इसरो की सहायता से लगाए जाएंगे जो इस प्रकार से होंगे ले लद्दाख, दिल्ली, मुंबई, और चेन्नई !
भारत में कुल 33 मौसम रडार हो चुके हैं!

प्रश्न 10 – हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता शांति देवी का 16 जनवरी 2022 को देहांत हो गया वह किस राज्य से संबंधित थी?
Ans- उड़ीसा राज्य से

Note – शांति देवी का निधन 88 वर्ष की उम्र में हुआ, इन के दो महत्वपूर्ण कार्य गरीबों की सहायता व आदिवासियों बालिकाओं और महिलाओं का उत्थान करना इन दो कार्यों के लिए 2021 में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भारत के चौथे सर्वोच्च पदम श्री पुरस्कार से इनको सम्मानित किया गया!

प्रश्न 11- हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्लाइव लॉयड किस उपाधि से सम्मानित किए गए हैं?
Ans- नाइटहुड की उपाधि से!

Note – क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया जो समान ब्रिटेन की रानी या राजा के द्वारा इस सम्मान को दिया जाता है नाइटहुड के बाद नाम के आगे सर लगाया जाता है
हाल ही में लुईस हैमिल्टन फॉर्मूला वन रेसर को भी नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है!

प्रश्न 12- हाल ही में किस राज्य के पैच टाइगर रिजर्व में 17 साल की मशहूर बाघिनी का निधन हो गया है?
Ans – मध्य प्रदेश राज्य

Note – यह बाघिनी सुपर मॉम एवं कॉलर वाली बाघिनी के नाम से प्रसिद्ध थी यह पेज टाइगर मध्य प्रदेश के अंदर थी यह बाघिनी पेंच टाइगर रिजर्व ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम विश्व में प्रसिद्ध करने वाली 29 शावक को जन्म देने वाली सुपर टाइगर मॉम ने मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है!

अति महत्वपूर्ण बिंदु

  • अभी हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम और गरुड़ ऐप लॉन्च किया गया है
  • अभी हाल ही में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड इंडिया अभियान आरंभ हुआ है!

प्रश्न 1- “माना उरु माना बाड़ी” कार्यक्रम किस राज्य का है
उत्तर – तेलंगाना सरकार का

नोट – “माना उरु माना बाड़ी” स्कूल से संबंधित है स्कूल की आधारभूत संरचना को बेहतर करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है तेलंगाना का वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव तेलंगाना राज्य की स्थापना 2 जून 2014 को हुई थी

प्रश्न 2- हाल ही में जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप प्रोजेक्ट किस राज्य के द्वारा प्रारंभ किया गया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा
नोट – जगन्ना स्मार्ट टाउनशिप प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वर्ग के लोगों को घर के लिए जमीन उपलब्ध करवाना है

प्रश्न 3- प्रोजेक्ट मिशन 100 अभी हाल ही में किस राज्य के द्वारा लांच किया गया है?
उत्तर – त्रिपुरा राज्य

नोट – प्रोजेक्ट मिशन 100 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार लाना है

प्रश्न 4- फीफा 2021 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी किसे चुना गया है?
उत्तर – सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी – रॉबर्ट लेवान दास्की (वार्यन म्युनिख क्लब) पोलैंड

  • सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी अलेक्सिया फुटेलस (बार्सिलोना क्लब) स्पेन

प्रश्न 5- 19 जनवरी 2022 को (NDRF) National disaster response force ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
उत्तर – 17 वा स्थापना दिवस

नोट – NDRF एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की स्थापना 19 जनवरी 2006 को 2005 अधिनियम के तहत हुई इस के महानिदेशक अतुल करवाल है वर्तमान में एनडीआरएफ की कुल 12 बटालियन है और हर बटालियन में 1149 व्यक्ति होते हैं पहली महिला बटालियन गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ उत्तर प्रदेश में तैनात की गई है
धे वाक्य – “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र”

प्रश्न 6 – हाल ही में 19 जनवरी 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस आयोग के कार्यकाल को 3 वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी है?
उतर – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK)

नोट – हाथ से मैला उठाने वाले कर्मचारियों के कल्याण के लिए इस आयोग का गठन किया गया है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना 1993 में हुई थी पहली बार 1997 तक के लिए इसका विस्तार किया गया
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 से 3 वर्ष बढ़ाने की मंजूरी दी गई है इसका विस्तार का फैसला कैबिनेट द्वारा लिया गया है

प्रश्न 7- जनवरी 2022 में राष्ट्रीय कला महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया है इसे किस वर्ष से आरंभ किया गया है?
उत्तर – 2015 से

नोट – शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय कला महोत्सव 2021 भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा ऑनलाइन शुरू किया गया है इसका फोकस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 है
कस्तूरीरंगन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई
इसकी थीम- “एक भारत श्रेष्ठ भारत” है

प्रश्न 8- हाल ही में कौन सी कंपनी यूपीआई AUTO PAY शुरू करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बनी है?
उत्तर – जिओ (JIO) दूरसंचार

नोट – रिचार्ज खत्म होने पर स्वतह ही भुगतान (UPI) यूपीआई प्रणाली से हो जाएगा
(TRAI) टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रमुख – पीडी बघेला
(TRAI) ट्राई की स्थापना 1997 अधिनियम के तहत हुई है

प्रश्न 9- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सुगंधित पौधों की खेती पर जागरूकता अभियान शुरू किया है?
उत्तर – जम्मू कश्मीर राज्य ने

नोट – जम्मू कश्मीर राज्य ने सुगंधित पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान चलाया गया है
जम्मू कश्मीर को केसर का GI- टैक दिया गया है
देश का पहला एरोमेटिक (सुगंधित) गार्डन उत्तराखंड में बनाया गया है

प्रश्न 10 – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2022 को (WEF) वर्ल्ड इकोनामिक फोरम के दावोस कार्यक्रम में अपना स्टेट ऑफ द वर्ल्ड विशेष संबोधन दिया यह WEF का मुख्यालय कहां है?

उत्तर – जेनेवा स्विट्जरलैंड में

नोट – वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म की स्थापना 1971 में हुई तथा इसका मुख्यालय जेनेवा स्विट्जरलैंड और इसकी शीतकालीन बैठक दावोस स्विजरलैंड में हुई इस बैठक में देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं इसी संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गए थे

इस संबोधन ने नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण बिंदु बताएं

  • भारत विश्व में फार्मेसी उत्पादन का गढ़ है जो टीकाकरण से संबंधित है
  • भारत शुन्य कार्बन उत्सर्जन 2070 तक इस पर बल देगा
    COP-26 ग्लास्गो स्कॉटलैंड में मैंने बताया था फिर याद दिला रहा हूं

प्रश्न 11- इंडोनेशिया की नई राजधानी का नाम बताइए?
उत्तर – नूसंतारा

नोट – हाल ही में इंडोनेशिया की संसद ने नूसंतारा मैं राजधानी स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है नुसंतारा कॉर्निया द्वीप पर है तथा वर्तमान राजधानी जकार्ता है, जकार्ता जावा द्वीप के ऊपर स्थित है

प्रश्न 12- (INS) आईएनएस रणवीर क्या है?
उत्तर – विध्वंसक (डिस्ट्रॉयड)

नोट – INS रणवीर भारत का विध्वंसक है राजपूत श्रेणी का है 19 जनवरी 2022 को INS रणवीर में, विस्फोट में नौ सेना के 3 कर्मी शहीद हो गए कुछ दिनों पहले INS रणविजय में भी विस्फोट हो चुका है

  • इस प्रकार INS विक्रांत विमान वाहक पोत है
  • INS विराट को ग्रेड ओल्ड लेडी के नाम से जाना जाता है
  • INS बेला पनडु्बी (सबमरीन) है
  • INS विशाखापट्टनम यह भी विध्वंसक (डिस्ट्रॉयड) है

डेली करंट अफेयर्स – Daily Current Affairs in Hindi 2022

daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi, डेली करंट अफेयर्स 2021 – 2022, करंट अफेयर्स पीडीएफ डाउनलोड 2022 in Hindi

daily current affairs

13 January 2022 – Daily current affairs

प्रश्न 1- justice B.V नागरत्ना कोन से वर्ष में भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनेगी?
Ans- 2027 में। 

प्रश्न 2- भारत और किस देश ने अजय वारियर नामक सैन्य अभ्यास किया?
Ans- यूनाइटेड किंग्डम

प्रश्न 3- मेलबर्न समर्थक टेनिस टूर्नामेंट 2022 किस खिलाड़ी ने जीता?
Ans- स्पेन के राफेल नडाल ने अमेरिकी खिलाड़ी मैक्सिम cress को 7-6 6-3 से हराकर अपना 89 केरियर एटीपी खिताब जीता

Note – राफेल नडाल स्पेन के टेनिस खिलाडी है। स्पेन सरकार द्वारा राफेल नडाल के नाम से एक राष्ट्रीय टेनिस पुरस्कार शुरू किया गया है। राफेल नडाल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता है। इनके अलावा 20 या उससे अधिक ग्रैंड स्लैम जितने वाले दो अन्य खिलाडी नोवाक जोकोविच (सर्बिया) एवं रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) है। राफेल नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह भी कहा जाता है
Full Form- 
ATP- (Association of tennis professional) पुरुष के लिए। 
WTA- (womens of tennis professional) महिला के लिए। 

प्रश्न 4- recently में रेल मंत्रालय ने केवरिया रेलवे स्टेशन का क्या नाम रखा है?
Ans- एकता रेलवे स्टेशन। 

Note – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में ही है यानी एकता की मूर्ति जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है 182 मीटर! अखंड भारत को बनाने में सरदार पटेल का सबसे बड़ा योगदान है उन्हीं की दिवस पर एकता दिवस मनाया जाता है इनकी जहां यह मूर्ति है इसको एकता नगर कहा जाता है
एकता नगर रेलवे स्टेशन का कोड EKNR होगा
मूर्तिकार – रामवीर सूतार निर्माण L&T कंपनी
31 अक्टूबर 2018 को मूर्ति स्थापित हुई

प्रश्न 5- रतन टाटा की जीवनी “रतन एन टाटा” द ऑथराइज्ड बायोग्राफी को कब लॉन्च की जाएगी?
Ans – नवंबर 2022 को। 

Note – यह पुस्तक टाटा संस एमेरिटस चेयरमैन बायोवृद्ध उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा की मुख्य जीवनी है जीवनी एक पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉक्टर थॉमस मैथ्यू द्वारा लिखी है इसे हार्पर कॉलिंस द्वारा प्रकाशित किया जाएगा

प्रश्न 6- ऑस्ट्रिलाया के एडिलेड में हाल ही में आयोजित एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2022 किसने जीता है?
Ans- गेल मोनफिल्स (Gail Monfils) France.

पुरुष एकल- गेल मोनफिल्स विजेता (France)
महिला एकल- एश्ले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया)
पुरुष युगल – रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथ (भारत)
महिला डबल- एश्ले बार्टी और stram sedars (ऑस्ट्रेलिया)


प्रश्न 7- Recently में कोन से देश में डेल्टाक्रोन नामक नया COVID वैरीअंट आया है?
Ans- साइप्रस देश मे।

Note – साइप्रस वैज्ञानिकों ने डेल्टा और ओमीक्रोन दोनों प्रकारों को मिलाकर बने “डेल्टाक्रोन” नामक नए वैरीअंट का पता लगाया है
हाल ही में France में “फ्लोरोना” नामक नए कोविड का भी पता चला है

प्रश्न 8- recently में किस राज्य सरकार ने नेपाल सीमा के समीप 4 गांवों को राजस्व गांव दर्जा दिया है?
Ans- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा।

Note – यह 4 गांव बहराइच जिले की महीनपुरवा तहसील में स्थित भवानीपुर, तेडीया और बिछिया गांव है
एक राजस्व गांव परिभाषित सीमाओं के साथ एक छोटा प्रशासनिक क्षेत्र है
एक राजस्व गांव में अनेक गांव होते हैं ग्राम प्रशासनिक अधिकारी राजस्व गांव का मुख्य अधिकारी होता है इन सभी गांवों के लोगों को अब सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा

प्रश्न 9- एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट – 2022 में किस भारतीय जोड़ी ने टेनिस में पुरुष युगल का खिताब जीता?
Ans- रोहन बोपन्ना & राजकुमार रामनाथ।

Note – एडिलेड ओस्ट्रिलिया का एक प्रसिद्ध शहर है। यहां पर आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोप्पन्ना एवं राजकुमार रामनाथ ने पुरुष युगल का ख़िताब जीता है। इसके उप विजेता इवान डोडिग और मर्चेलो मेला रहे। 

प्रश्न 10- हाल ही में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस कब मनाया गया?

Ans – 11 जनवरी।

Note – उद्देश्य- मानव तस्करी पीड़ितों की दुर्दशा के बारे में, जागरूकता को बढावा देना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी अधिकारों की रक्षा करना है। 2007 में USA की ससंद ने 11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के रूप में स्थापित करने के प्रस्ताव की पुष्टि की थी। 2010 में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने मानव तस्करी के प्रति जागरूकता और रोकथाम के लिए जनवरी का पूरा महीना समर्पित कर दिया!

प्रश्न 11- प्रसिद्ध गीतकार मर्लीन वर्गमैन का हाल ही में निधन हुआ है, इन्हे किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ?
Ans- सभी ऑस्कर, एमी और ग्रैमी।

error: Content is protected !!